Since: 23-09-2009
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में शनिवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है । श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गरत मुकाम धारकांक्षी नजद स्वारघाट के पास एक कार खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई । कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लापता बताया जा रहा है, उसकी तलाश जारी है ।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को अल सुबह 7:14 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली कि बिलासपुर स्वारघाट में करीब 4:30 बजे एक दिल्ली नंबर (DL 3CCT5266) की कार सड़क से करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से एक महिला और पुरुष का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक व्यक्ति लापता है। लापता व्यक्ति की तलाश जारी है ।
बताया जा रहा है कि कार में सचिन और पिंटू नाम एक दो युवक और एक युवती सवार थे जो नोएडा से आए थे। पुलिस जांच में जुटी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
MadhyaBharat
22 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|