Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बस्तर, कोण्डागांव व नारायणपुर जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है। बस्तर जिले में 22 जुलाई की स्थिति में सामान्य से 24 प्रतिशत, कोंडागांव में 39 व नारायणपुर में 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है।
बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों तक झड़ी लगी थी, लेकिन मध्य बस्तर में हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण अब भी सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। वहीं दक्षिण बस्तर में लगातार मुसलाधार बारिश होने के कारण अब दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर जिले में बारिश का प्रतिशत सामान्य से अधिक हो गया है।
बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे अधिक 709 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जो कि सामान्य से 51 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 571.9 मिमी व सुकमा जिले में 573.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी हैं, यहां क्रमश: 12 व 35 प्रतिशत अधिक है। नारायणपुर में 323.6 मिमी, कांकेर में 430 मिमी, कोण्डागांव में 270.8 मिमी, एवं बस्तर जिले मेें 363.9 बारिश दर्ज की गयी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |