Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली शहीद सप्ताह से पहले थाना भैरमगढ़ एवं जांगला के सीमावर्ती ग्राम पोटेनार के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद सभी जवान शनिवार देर शाम लगभग 07 बजे सकुशल वापस कैंप लौट आए, साथ में एक अज्ञात पुरुष नक्सली का शव बरामद कर कैंप लाया गया।
शव के साथ एक पिस्टल मय मैग्जीन, दो राउण्ड बरामद किया गया है। साथ ही मुठभेड़ स्थल-नक्सली कैंप से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद कर लाया गया है। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि घटनास्थल पर झाड़ि यों में मिले खून के छींटे एवं घसीटने के निशान से 3-4 नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की प्रबल संभावना है। रविवार को बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने बताया कि बरामद अज्ञात नक्सली की पहचान नहीं हुई है, जिसका पता लगाया जा रहा है।
MadhyaBharat
23 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|