Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भांसी रेलवे स्टेशन में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने बैनर चस्पा कर 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। रेलवे स्टेशन में कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने खुले आम बैनर लगाकर लौट गए। सूचना पर जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर को निकालकर अपने कब्जे में लिया है। सुरक्षा के दृष्टकोंण से यात्री ट्रेनों के किरंदूल आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, लेकिन मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जंगल की तरफ से ग्रामीण वेशभूषा में 05 से 06 नक्सली भांसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपने पास रखे बैनर को स्टेशन में बीचो-बीच बांधकर जंगल की तरफ लौट गए। बैनर लगाने के दौरान रेलवे के सारे कर्मचारी स्टेशन में मौजूद थे। रेलवे स्टेशन में यदि सीसी कैमरा लगा होगा और वह चालू हालात में है, तो बैनर लगाने वाले नक्सलियों की पहचान हो सकती है। नक्सलियों के लौटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर निकालकर अपने कब्जे लिया।
नक्सली प्रति वर्ष 27 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच चलने वाली यात्री ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन अब 03 अगस्त तक सिर्फ दंतेवाड़ा स्टेशन तक ही आएगी, दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल नहीं जाएगी। लेकिन किरंदुल-बचेली से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जाने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |