Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र के बिहान शाखा में पदस्थ ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधक अनिल मिश्रा को अपने अधीनस्थ महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला कर्मचारी ने आरोपी पर गलत नीयत से उसे छूने और अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी कोंडागांव जिले के माकड़ी और कांकेर जिले में महिलाओं से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायतें मिली थीं, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी, जिससे उसके हौसले बुलंद थे।
कांकेर पुलिस ने बताया कि आरोपी बीपीएम अनिल मिश्रा पर आरोप है कि वो ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करता था । उसे गंदी नीयत से इधर-उधर हाथ लगाता था। महिला कर्मचारी ने जब इस बात का विरोध किया, तो आरोपी ने इसके बदले उसका वेतन दोगुना करने का लालच दिया। इसके बाद अधीनस्थ महिला कर्मचारी ने थाने में मामला दर्ज कराया, जिस पर आरोपी अनिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता ने चारामा ब्लॉक में पदस्थ ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधक अनिल मिश्रा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत भानुप्रतापपुर विधायक से भी की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से निराश पीडि़ता चारामा थाने पहुंची और आरोपी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
MadhyaBharat
25 July 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|