Since: 23-09-2009
जगदलपुर। पोटाकेबिन की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले के आरोपित को अज्ञात बताया जा रहा है। लेकिन हमें जो जानकारी मिली है, कि आरोपित का परिवार और पोटाकेबिन अधीक्षिका आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खासमखास हैं। आरोपित को जानते हुए भी उसे अज्ञात घोषित करवा देते हैं। लेकिन हमें इस सरकार से उम्मीद नहीं है। हमारी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहा है। प्रदेश के आबकारी मंत्री के जिले का मामला होने के बाद भी वे चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि एर्राबोर थाना क्षेत्र के एक पोटाकेबिन में लगभग 500 बच्चियां रहकर पढ़ाई करती हैं। पोटाकेबिन की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। जिसकी जानकारी मुझे रात में मिली थी। इस संबंध में हमने सुकमा के एसपी से भी बातचीत की है। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 05 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। आज इस जांच दल को रवाना कर दिया गया है। जांच दल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मामले की तह तक जाएगी।
MadhyaBharat
26 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|