Since: 23-09-2009
जबलपुर। आयुध निर्माणी (आर्डिनेंस फैक्ट्री) खमरिया मे नौसेना के कार्यालय में पदस्थ एक अराजपत्रित अधिकारी को निर्माणी में बना जिंदा बम ले जाते पकड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौसेना के कार्यालय में पदस्थ एक चार्जमैन शुक्रवार को दोपहर में भोजन अवकाश के दौरान कमर में बम छुपा कर ले जा रहा था, तभी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास बम बरामद हुआ। सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई कर खमरिया प्रबंधन के साथ निर्माणी के अंदर स्थित नौसेना के कार्यालय प्रमुख को भेज दिया है।
जबलपुर के खमरिया में स्थिति आयुध निर्माणी खमरिया देश भर में बड़ी आयुध निर्माणियों में शामिल है। यहां थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बमो का भी उत्पादन होता है। इसमें कई घातक बम भी शामिल हैं। इसलिए यह क्षेत्र संवेदनशील है और यहां हर कर्मचारी और आने जाने वालों पर नजर रखी जाती है। फैक्ट्री के अंदर जाने वाले और आने वालों की जांच होती है। फैक्ट्री में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब अंदर का सामान बाहर ले जाते हुए लोगों को पकड़ा जा चुका है। अब सेना के अधिकारी का नाम सामने आने के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।
MadhyaBharat
28 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|