Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के न्यायालय से जेल दाखिल करते समय जेल के सामने से शाम को तेज बारिश की आड़ में पुलिस वालों को चकमा देकर दुष्कर्म मामले का एक विचारधीन कैदी मोहनीश कोडोपी गुरुवार को फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने आज शुक्रवार देर शाम को कांकेर के गढिय़ा पहाड़ से गिरफ्तार कर लिया है।
कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि फरार कैदी के खिलाफ कांकेर थाना में अपराध पंजीबद्ध है। उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहाड़ पर उसकी तलाशी कर पुलिस ने जेल दाखिल करते समय फरार हुए विचारधीन कैदी को गढिय़ा पहाड़ से गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनिय है कि दुष्कर्म मामले के विचाराधीन कैदी के फरार होने के मामले पर कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने सुरक्षा में लगे प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हिरऊराम मरकाम, प्रधान आरक्षक सुदर्शन मरई, प्रधान आरक्षक रामखिलावन मंडावी, आरक्षक भरत साहू, एवं ओमप्रकाश को निलंबित किया है।
MadhyaBharat
28 July 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|