Since: 23-09-2009
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कोर एरिया छोटेकेड़वाल के जंगलों में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में 4-6 नक्सलियों की मारे जाने या घायल होने की संभावना बताया जा रहा है। जबकि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले के थाना चिंतागुफा व किस्टाराम के सरहदी ग्राम छोटेकेड़वाल, बड़ेकेड़वाल व सिंघनमड़गू के जंगलों में किस्टाराम एरिया कमेटी के इंचार्ज डीव्हीसीएम राजू एवं प्लाटून नंबर 08 का इंचार्ज मासा के साथ लगभग 30-35 नक्सलियों की उपस्थिति एवं नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाये जाने की सूचना पर डीआरजी एवं कोबरा द्वारा विशेष नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया। शनिवार सुबह नक्सल अभियान के दौरान छोटेकेड़वाल के जंगलों में नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर नक्सलियों ने जवानों के ऊपर अंधाधूंध फायरिंग कर दिए। इधर जवाब में डीआरजी के जवानों द्वारा भी फायरिंग किया है। दोनों ओर से फायरिंग लगभग 01 घंटे तक चली। पार्टी अभी अभियान पर है वापसी पश्चात ही विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |