Since: 23-09-2009
कोरबा/ जांजगीर-चांपा। जिले के कांसा गांव में रविवार को करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई है। किसान घर में सीढ़ी बनाने का काम कर रहा था, तभी हादसा हुआ। पुलिस ने मृत किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कांसा का रहने वाला किसान मोटे लाल कश्यप (35 वर्ष) अपने घर में खुद ही सीढ़ी निर्माण कर रहा था। सीढ़ी के ठीक बगल में छत पर टिन लगा हुआ था। किसान के घर की बिजली की तार टिन से सटी हुई थी। बिजली वायर किसी जगह से कटी हुई थी। इसकी वजह से बिजली की तार से सटे टिन में भी करंट फैल गया। टिन में फैले करंट की चपेट में किसान आ गया और बेहोश होकर सीढ़ी से नीचे गिर गया।
परिजनों ने उसे गिरते हुए देखा और आनन-फानन में नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में करंट लगने से किसान की मौत होना लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। पोस्टमॉर्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
MadhyaBharat
30 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|