Since: 23-09-2009
जबलपुर। जबलपुर और आसपास के जिलों में बीते 48 घंटों के दौरान हुई तेज बारिश में रेलवे ट्रेक की गिट्टी बह गई। जबलपुर-कटनी रेल खंड में देवरी और गोसलपुर स्टेशन के बीच हुई तेज बारिश के चलते ट्रेक के आस-पास की गिट्टी बह गई। इलेक्ट्रिक लाइन का एक पोल भी झुक गया। इस घटना की जानकारी लगते ही रेल प्रशासन ने देवरी से गोसलपुर के बीच डाउन ट्रेक पर रेल गाड़ियों की आवाजाही रोक दी और सुधार कार्य शुरू कराया। अलसुबह प्रकाश में आई इस घटना के बाद डाउन ट्रेक की अनेक गाड़ियों को अप ट्रेक से रवाना किया गया। वहीं आज तीन ट्रेनें रद्द की गईं हैं।
रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह गैंगमैनों ने सूचना दी कि देवरी और गोसलपुर के बीच पोल क्रमांक 1015/18 से 1015/23 के बीच खेतों के किनारे से गिट्टी और मिट्टी बह गई है जो कि गोसलपुर से दो किलोमीटर पहले जबलपुर की ओर डाउन ट्रेक की यह घटना है । इस घटना में रेलवे का इलेक्ट्रिक पोल उसके बेस के पास की मिट्टी बह जाने की वजह से झुक गया। घटना की जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधन ने देवरी से गोसलपुर के बीच डाउन ट्रेक पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी। इस वजह से जहां जबलपुर से कटनी की ओर जाने वाली गाड़ियों को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। घटना का पता चलते ही ट्रेक पर सुधार कार्य शुरू कर दिया गया और कटनी की ओर जाने वाली गाड़ियों को देवरी से गोसलपुर के बीच अप ट्रेक से चलाया गया। इस घटना के चलते करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हुईं, वहीं आज तीन ट्रेनें रद्द की गईं हैं, जिसमें कटनी-सतना गाड़ी न. 06625, सतना-मानिकपुर गाड़ी न. 06635 एवं मानिकपुर-सतना गाड़ी न. 06636 है। अब स्थिति सामान्य हो गई है।
MadhyaBharat
3 August 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|