Since: 23-09-2009
बिलासपुर /रायपुर। बिलासपुर के कोटा अंतर्गत ग्राम कुरदा निवासी एक 18 वर्षीय युवक की मलेरिया पाजिटिव युवक की सिम्स में शुक्रवार की शाम मौत हो गई।सिम्स प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी है ।ग्राम कुरदा में मलेरिया के और चार पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुरदा में रहने वाला 18 वर्षीय अजय कुमार पिता बुधराम बीते 15 दिन से भिलाई में अपने रिश्तेदार के यहां था।दो अगस्त को वह भिलाई से वापस अपने गांव कुरदा लौटा।घर में उसने बताया की उसे तेज बुखार कई दिनों से आ रहा है।तबियत ज्यादा ख़राब होने पर शुक्रवार को उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा लाया गया। उसका सैंपल लेकर मलेरिया जांच की गई।मलेरिया पॉजिटिव मिलने पर उसे हालत नाजुक देख उसे दोपहर बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया।जहां देर शाम उसकी मौत हो गई।ज्ञात हो कि भिलाई में भी डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 18 दिनों के भीतर यहां डेंगू के 21 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा सेक्टर एरिया में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार से फाइट द बाइट अभियान चलाने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलते ही एक टीम को प्रभावित गांव कुरदा भेजा गया है। वहां पर 18 घर के 96 लोगों में से चार मलेरिया पाजिटिव मिले है।उल्लेखनीय है कि मलेरिया और डेंगू को लेकर बिलासपुर जिला के कोटा ब्लाक के 39 गांव का संवेदनशील के श्रेणी में रखा गया है।
MadhyaBharat
5 August 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|