Since: 23-09-2009
कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध में प्रधानमंत्री आवास में निवासरत धनवार बुजुर्ग दंपति की आज(शनिवार)लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र सनसनी फैल गई।
ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास में निवासरत सुनाराम धनवार उम्र 55 वर्ष व उसकी पत्नी सुकवारीन धनवार की संदिग्ध अवस्था में घर के भीतर लाश मिली है। गांव की सरपंच ने बताया कि दोनों अकेले ही घर पर रहा करते थे। जब आसपास के लोगों ने दो दिनों से इन्हें नही देखा और सुनाराम के घर का दरवाजा खोला ।दोनों पति पत्नी मृत हालत में जमीन पर पड़े पड़े हुए थे।लैंगा सरपंच ने पसान थाना में घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस की जांच में खुलासा होगा कि इनकी मौत की असल वजह क्या है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |