Since: 23-09-2009
सिंगरौली। एक आदिवासी युवक को गोली मारकर घायल कर देने वाले विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। इधर, जिले के एसपी ने शनिवार को उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य पर पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। दो दिन पहले विधायक पुत्र ने एक आदिवासी युवक पर गोली चलाई थी। जिसे लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापामारी की जा रही है।
घटना के बाद देर रात से ही मोरवा पहुंचे पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी स्वयं इस मामले की जांच कर रहे है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सायबर सेल एवं अन्य तकनीकी जानकारी की सहारा लिया जा रहा है, लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी। इधर, कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा।
MadhyaBharat
5 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|