Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन बरगढ़, बलांगीर, महासमुन्द डिवीजन अंतर्गत महासमुन्द पीपीसीएम पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर चंदन दर्रो उर्फ जीवन उर्फ सागर पिता स्व. लक्ष्मण दरों उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर चंदन दर्रो उर्फ जीवन उर्फ सागर ने आत्मसमर्पण कर दिया है, नक्सली संगठन में वर्ष 2008 से सक्रिय था। कमांडर रैंक का होने के कारण इस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली चंदन दर्रो उर्फ जीवन उर्फ सागर ने इस दौरान कई बड़े नक्सल वारदातों में भी शामिल रहा है। जिसमें जुलाई 2011 में बरगढ़ पहाड़ी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा। वर्ष 2012 में बरगढ़ पहाड़ी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा। जून 2012 में महासमुंद अंतर्गत ग्राम गुमर्दा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा, जिसमें नक्सली मोहन (डीव्हीसी) मैनपुर एरिया कमेटी कमाण्डर मारा गया। मई 2017 में बलांगीर अंतर्गत ग्राम बम्हनीदुआरा में मुठभेड़ की वारदात में शामिल रहा। बचपन से सीएनएम संगठन में कार्य कर रहा था। वर्ष 2008 में बाल संघम के रुप में भर्ती हुआ, वर्ष 2008-09 में 01 वर्ष रावघाट एलजीएस के रूप में कार्य किया। वर्ष 2009 में बरगढ़, बलांगीर, महासमुंद डिवीजन अंतर्गत बरगढ़ पीसीसी भेजा गया, जहां दल सदस्य के रूप में वर्ष 2009-2012 तक कार्य किया। वर्ष 2011 में पदोन्नत होकर प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य बनाया गया वर्ष 2011-12 तक पीपीसी बरगढ़ में कार्य किया। वर्ष 2012 में बरगढ़ से महासमुन्द पीपीसी भेजा गया जहां 2012-22 तक महासमुंद पीपीसी सदस्य के रूप में कार्य किया। बलांगीर, बरगढ़, महासमुन्द प्रभारी एसजेडसी पाण्डू उर्फ प्रमोद के सुरक्षा गार्ड में भी रहा था।
MadhyaBharat
7 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|