Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा छिंदवाड़ा के सिमरिया में आयोजित बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का सोमवार को समापन हो गया। कथा की समापन आरती में मुस्लिम, सिख और इसाई धर्म के लोग भी शामिल हुए।
कमलनाथ ने मंच से कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आदिवासियों का सम्मान किया। आज हम सर्व धर्म का सम्मान करने जा रहे हैं। मैं हिंदू हूं यह बात गर्व से कहता हूं, किंतु हम अन्य धर्मों का भी सम्मान करते हैं। आज यहां सभी धर्म के लोग मौजूद हैं। 40 सालों में मैंने जिला, प्रदेश और देश की सेवा ही की है। ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें हमेशा जनता से सराहना ही मिली है। मुझ पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता है। मैं बड़े गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
इस दौरान कमलनाथ ने अनोखे अंदाज में धीरेंद्र शास्त्री से दोबारा छिंदवाड़ा आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महाराज जी आप ये मत सोचिएगा कि आपने मुझसे छुटकारा पा लिया है। भविष्य में भी आप मुझसे छुटकारा नहीं पा सकते हैं, क्योंकि मेरे और आपके संबंध हनुमान जी के संबंध है। ये जो संबंध होते हैं, वह आत्मीय होते हैं, जो जीवन पर्यंत बने रहते हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छिंदवाड़ा आकर मुझे प्रसन्नता हुई है। छिंदवाड़ा के सिमरिया बालाजी ने हमें यहां बुलाया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 वर्ष पहले यहां हनुमान जी की स्थापना कराई। अब यह आध्यात्म का एक केंद्र बन गया है।
ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, शिव का मंदिरः धीरेंद्र शास्त्री
इससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है। यह भगवान शिव का मंदिर है। इसे मस्जिद कहना बंद करो। शास्त्री ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, 'जो राम का है, वह हमारा है।' उन्होंने कहा कि सनातन सभी का और हनुमान जी की भक्ति का अधिकार सभी को हैं। राष्ट्र के हित के लिए, भारत के कल्याण के लिए जो जो कार्य करें उनका हनुमान जी कल्याण करें। ताकि हमारा मध्यप्रदेश आगे बढ़े, देश आगे बढ़े और भारत विश्व गुरु बने। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कथा जीवन जीना सिखाती है। कथा के आयोजन से लोग लहसुन, प्याज, मांस-मदिरा का सेवन बंद कर दे। यह भी उपलब्धि है।
नकुलनाथ बोले- हिंदुत्व की एजेंसी भाजपा के पास नहीं, हम भी सनातनी
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र व छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने सिमरिया हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय रामकथा के समापन पर कहा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री ने तीन दिनों में छिंदवाड़ा नगरी को सोना बना दिया, लेकिन जब आप हमसे दूर जा रहे हैं तो सब सूना-सूना लग रहा है। उन्होंने कहा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी दिव्य कथा और बागेश्वर बालाजी की कृपा से भक्ति और समरसता का संदेश दिया है। उन्होंने कथा को लेकर कहा कि हिंदुत्व की एजेंसी भाजपा के पास नहीं है, हम भी सनातनी हैं और धार्मिक व सामाजिक आयोजन करते रहते हैं।
सांसद और उनकी पत्नी ने लिया आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसमें विचारों और भावनाओं का आदर किया जाता है। हम जिस उत्साह से होली और दीपावली मनाते हैं, उसी उत्साह से ईद और क्रिसमस भी मनाते हैं। इस मौके पर सांसद और उनकी पत्नी प्रिया नाथ ने धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री महाराज से आशीर्वाद लिया।
MadhyaBharat
8 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|