Since: 23-09-2009
बीजापुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज जिलास्तर पर शहीदों के परिजनों के सम्मान के साथ किया गया। शहीदों को नमन करते हुए विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने हेतु सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शहीद प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण, रमेश कुमार जुर्री, गोपनीय सैनिक बामन पोडियामी, सहायक आरक्षक सीताराम बाकडे, आरक्षक एसटीएफ अर्जुन कुड़ियम, बुधराम, सहायक आरक्षक किशोर एड्रिक के परिवार का सम्मान किया गया। वहीं हाथों में मिट्टी का दीया लेकर पंचप्राण की शपथ ली गई। वसुधा वंदन के लिए शहीद परिवारों के हाथों से पौधरोपण किया गया।
सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने बताया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम किया जायेगा, जिसकी आज शुरुआत की गई है। समारोह आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिले के ग्राम पंचायतों में शहीदों के नामों की एक शिलाफलकम(शिला-पट्टिका) की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य इम्तियाज खान ,जनपद पंचायत अध्यक्ष बोधी ताती ,डीएफओ अशोक पटेल, प्राचार्य नारायण झाड़ी, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी जिला नोडल अधिकारी गीत सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त केएस मशराम सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण,गणमान्य नागरिक व अन्य उपस्थित थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |