Since: 23-09-2009
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरमपुरा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दौरान आदिम जाति विकास विभाग के स्टाल पहुंच प्रतीकात्मक देवगुड़ी में क्षेत्र की शांति एवं विकास के लिए पूजा-अर्चना की तथा 250 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास के मॉडल का अवलोकन किया। रेशम विभाग के स्टॉल में पहुंच 12 हजार से अधिक लागत के 15 बुनियादी धागाकरण मशीन कुल 1.90 लाख लागत के प्रदान किये गए। क्रांतिकारी डेबरीधुर उद्यानिकी महाविद्यालय द्वारा दरभा एवं आस पास के गांवों कोलेंग, उरुकपाल, मुंडागढ़, डिलमिली में उत्पादित कॉफी की किस्म कॉफी अरेबिका को मुख्यमंत्री को उपहार के रूप में प्रदान किया गया।
वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वृक्ष संपदा योजना के तहत बस्तर संभाग में 80 लाख पौधों के रोपण का शुभारंभ किया जा रहा है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को उड़द मिनीकिट एवं 80 गोठान समितियों को स्प्रेयर एवं ब्रश कटर भी वितरण कराया गया। मुख्यमंत्री द्वारा पशुधन विकास विभाग की राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत 03 अनुसूचित वर्ग के हितग्राहियों को 93240 रुपये एवं ओबीसी वर्ग के 08 हितग्राहियों को 7000 रुपये एवं उन्नत मादा वत्स पालन योजना के तहत 04 अनुसूचित वर्ग के हितग्राहियों को 18-18 हज़ार एवं 07 अन्य हितग्राहियों को 15-15 हज़ार रुपये तथा बकरी इकाई वितरण के तहत 03 हितग्राहियों को 50-50 हज़ार रुपये प्रदान किये गए। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा ऋण के रूप में 01-01 लाख दो स्वसहायता समूहों को तथा सक्षम योजना अंतर्गत 80-80 हज़ार रुपये प्रदान किये गए।
28 जुलाई से 09 अगस्त तक बस्तर रेंज पुलिस द्वारा चलाये गए पोदला उरस्कना वृक्षारोपण योजना अंतर्गत बस्तर क्षेत्र की सुरक्षा, शांति एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान देने वाले नागरिकगण एवं शहीदों की स्मृति में मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा द्वारा जामुन के पौधे का रोपण किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा मत्स्य विभाग की योजनान्तर्गत 02 हितग्राहियों को मोटरसाइकिल एवं आइसबॉक्स, 02 नग मत्स्य जाल एवं 02 आइस बॉक्स प्रदान किया गया। उद्यानिकी विभाग की योजनान्तर्गत 05 कृषकों को पावर स्प्रेयर का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 04 हितग्राहियों को मोटराइसड ट्राइसाइकिल, 20 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20-20 हज़ार रुपये दिए गए।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की सरस्वती सायकिल योजनान्तर्गत दरभा विकासखण्ड की 50 बालिकाओं को सायकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार एवं स्वरोजगार विभाग के 437 युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी और नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिसमें 260 बेरोजगारी भत्ता एवं आजीविकामूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राही शामिल हैं।
MadhyaBharat
9 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|