Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कटेकल्याण एरिया कमेटी के 4 नक्सली जिसमें 01 लाख के ईनामी जियाकोडता पंचायत केएएमएस अध्यक्षा हुंगी सोडी पति भीमाराम करटाम, डीएकेएमएस सदस्य भीमाराम करटाम पिता पाण्डू करटाम, डीएकेएमएस सदस्य हिडमा उर्फ हीरालाल मरकाम पिता स्व. कोसा उर्फ तहसील मरकाम एवं केएएमएस सदस्या कुमारी देवे कोवासी पिता स्व. भीमा कोवासी ने कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, विकास कठेरिया उप पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज, गौरव राय पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, नीरज यादव कमाडेण्ट 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, विवेक कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं रामकुमार बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में आज शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 159 ईनामी नक्सली सहित कुल 615 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
MadhyaBharat
11 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|