Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के दुधावा चौकी अंतर्गत नरहरपुर ब्लॉक में पत्नी सुनीता नेताम की हत्या के आरोपित पति मनहरण नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। हत्या का आरोपित मनहरण नेताम ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव को जंगल में ही दफना दिया था। मृतका के पिता ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर सिंगारवाही जंगल से सोमवार को शव बरामद कर लिया है। आरोपित मनहरण नेताम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से परेशान था, वर्ष 2014 में उनकी शादी हुई थी अभी तक उनकी कोई संतान नहीं है, इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित मनहरण नेताम और उसकी पत्नी सुनीता नेताम के बीच विवाद चल रहा था। सुनीता बीते एक वर्ष से मायके में रह रही थी। इस बीच 31 जुलाई को मनहरण अपने ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी सुनीता, उसके परिजन से माफी भी मांगी। आरोपित ने पत्नी सुनीता के साथ अच्छे से रहने की बात कहते हुए उसे अपने साथ लेकर निकल गया। इसी दौरान रास्ते में उसका विवाद हुआ, जिस पर सिंगारवाही के जंगल में मनहरण ने सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में ही दफन कर दिया।
31 जुलाई को सुनीता के जाने के बाद से 10 अगस्त तक जब परिजनों की सुनीता से बात नहीं हुई तो सुनीता के पिता ने मनहरण से बात की। लेकिन वह गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा। जिसके बाद 10 अगस्त को सुनीता नेताम के लापता होने की रिपोर्ट उसके पिता ने दुधावा चौकी में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने उसके आरोपित पति मनहरण नेताम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ के बाद उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया, पुलिस ने आरोपित के निशानदेही पर जहां लाश दफनाई थी, वह जगह बताई जिसके बाद खुदाई करने के बाद लाश निकाली गई।
MadhyaBharat
14 August 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|