Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के थाना नगरनार पुलिस ने यात्री बस से 7.900 किलो गांजा के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुखबिर से सूचना मिली कि मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस में एक पुरुष व एक महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 83 मेन रोड में नाकाबंदी कर मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस की जांच में मुखबिर के बताये हुलिया के अरोपित महेश गणेश नंदेश्वर पिता गणेश नंदेश्वर एवं उमा गोपाल मेश्राम पति गोपाल मेश्राम निवासी गोंदिया-महाराष्ट्र के कब्जे से 7.900 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। अपराध एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लेते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कार्रवाई में सउनि रैनूराम मौर्य, प्रधान आरक्षक रमेश पासवान, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, प्रधान आरक्षक बंसत टोप्पो, आरक्षक यशवंत ध्रुव, आरक्षक चंद्रकुमार कंवर, सहा.आरक्षक जोगेश्वर कश्यप का योगदान रहा।
MadhyaBharat
16 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|