Since: 23-09-2009
बीजापुर/जगदलपुर। नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य और हार्डकोर नक्सली राजी रेड्डी उर्फ अन्ना की मौत हो गई है। किसी गंभीर बीमारी के चलते छत्तीसगढ़-आंध्र-तेलंगाना बॉर्डर के जंगल में नक्सलियों के अज्ञात कोर इलाके में दम तोड़ दिया है। करीब 34 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शव के पास बैठकर हथियारबंद महिला नक्सली विलाप करतीं नजर आ रहीं हैं। नक्सली राजी रेड्डी उर्फ अन्ना की मौत को लेकर नक्सली संगठन की तरफ से अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो जंगल में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजी रेड्डी तेलंगाना के करीमनगर जिले का निवासी था। जब बस्तर में नक्सलवाद ने अपना पैर पसारना शुरू किया था, उस समय से संगठन से जुडक़र काम कर रहा था। अलग-अलग राज्यों केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात एवं छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विस्तार और मजबूती देने में इसने अहम भूमिका निभाई थी। वर्तमान में मृतक नक्सली राजी रेड्डी उर्फ अन्ना नक्सलियों की केंद्रीय समिति का सदस्य था। पिछले कई महीनों से बीमार था, जंगल में ही नक्सलियों की मेडिकल टीम इलाज कर रही थी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |