Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के अंतागढ़ विधायक अनूप नाग की छवि खराब करने के मामले में अपराध दर्ज करने के लिए कांग्रेस के सचिव सचिन शर्मा के द्वारा पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी के मकान को न्यायालयीन आदेश के बाद खाली किए जाने के मामले में अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग पर अवैध कब्जा करवाने अपराधी पालने और भू माफियाओं को संरक्षण देने जैसा झूठा व अनर्गल आरोप लगाया गया है। गौरीशंकर के इस झूठे और छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास से राजनीतिक जीवन में निर्बाध रूप से अपना कार्यकाल पूरा करने वाले विधायक अनूप नाग को गहरा धक्का लगा है। गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया जाए।
इस संबंध में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद व झूठा करार देते हुए राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि अगर यह आरोप सही है तो कुछ तो दस्तावेज होगा, अगर नहीं होगा तो मैं उन लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा करूं गा, जिस मकान का जिक्र किया जा रहा है मैं आज तक उस जगह में गया ही नहीं हूं। मुझ पर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद व फालतू है।
MadhyaBharat
19 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|