Since: 23-09-2009
रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में पूजा अर्चना करने गए करीब 50 ग्रामीणों का नक्सलियों ने बीती देर शाम अपहरण कर लिया था। जहां देर रात 44 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ दिया। कुटरू पंचायत के लोगों ने बताया है कि छ: से अधिक ग्रामीण अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को कुटरू क्षेत्र के चिकट राज पहाड़ में पूजा अर्चना करने गये 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों द्वारा अगवा किये जाने की जानकारी मिली थी। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बीती देर रात 44 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ दिया । वहीं फरसेगढ़ थाना इलाके के छ: मुख्य ग्रामीणों को माओवादियों ने अपने कब्जे में रखा है।ग्रामीणों के अनुसार नक्सलियों ने फरसेगढ़ इलाके के महेश कुमार गोटा पूर्व सरपंच, पाण्डु गोटा उपसरपंच, राजा राम, जव्वा टीचर, रमेश पोंदी -पूर्व उपसरपंच और कार्तिक शाह एवं लोकेश कुमार बारसे को अपने कब्जे में रखा है। इस मामले में आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है। ग्रामीणों के परिवार वालों ने नक्सलियों से उनके लोगों को छोड़ने की अपील की है।
MadhyaBharat
21 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|