Since: 23-09-2009
कांकेर। नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजन के सचिव सुखदेव कोड़ों ने प्रेस वक्तव्य का पर्चा जारी कर अंतागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक भोजराज नाग को जान से मारने की धमकी दी है। आदिवासियों के धर्मांतरण के विरोध में भोजराज नाग के आंदोलन को नक्सलियों ने गलत बताया है।
नक्सलियों ने पर्चा जारी कर बयान में भोजराज नाग को हिंदुत्व और आरएसएस का एजेंट बताया है। जिसमें भाजपा और आरएसएस पर आदिवासियों पर जबरन हिन्दुत्व थोपने का आरोप लगाया गया है। नक्सलियों का मानना है कि आदिवासी न तो हिन्दू हैं और न ही ईसाई हैं। आदिवासी अपनी स्वतंत्र पहचान के लिए लड़ रहे हैं। नक्सलियों ने भोजराज नाग के साथ भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी टिप्पणी की है।
भोजराज नाग ने सोमवार को नक्सलियों की तरफ से जारी पर्चे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर लड़ाई लडऩा हमारा धर्म है, हम जिस जाति समुदाय से आते हैं, वह प्रकृति की पूजा करते हैं, जो व्यक्ति जिस धर्म को लेकर पैदा हुआ है, जिस समाज में पैदा हुआ है उसे बदलना नहीं चाहिए। उन्होने कहा कि हमारा मनोबल धमकी देने से कम नहीं होगा। हम जो काम कर रहे हैं, वह भगवान और ईश्वर का काम है।
भोजराज नाग ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारी सुरक्षा की कैटेगरी कम कर दी है, पहले हमें जेड श्रेणी का सुरक्षा प्राप्त था, अब वह वाय श्रेणी का कर दिया गया है। यह कहीं ना कहीं सरकार के षडय़ंत्र की ओर इशारा करता है। इस संबध में राज्यपाल को सूचना भी दिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |