Since: 23-09-2009
रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में फिर दबिश दी है। ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह से मुख्यमंत्री बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर रायपुर और भिलाई में छापामार कार्रवाई की है।
इस बार ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। साथ ही सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां भी छापे की कार्यवाही चल रही है। विजय भाटिया के यहां दोबारा जांच की जा रही है। यहां पूर्व में ईडी और आईटी के छापे पड़ चुके हैं।
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत बहुत आभार।”
मुख्यमंत्री बघेल का आज बुधवार को जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके गृह जिले दुर्ग और अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से शराब और कोयला परिवहन घोटाला को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन दोनों मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित सीएम के कुछ करीबी नेता भी शामिल हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |