Since: 23-09-2009
कोरबा। कोरबा जिले में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस रिसदी नकटीखार रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल बस को तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर राजू सोनी और हेल्पर लक्ष्मी राम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह बस रिसदी, नकटीखार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेने निकली हुई थी, लेकिन रास्ते में ही उसे हाईवा ने टक्कर मार दी। उस वक्त बस में 3 बच्चे सवार थे, जो सुरक्षित हैं। हादसे में बस सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
हाईवा चालक ने बताया कि वो वाहन लेकर मड़वारानी से एनटीपीसी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गाड़ी ने एयर ले लिया। इस वजह से वाहन बंद होने के साथ ही स्टीयरिंग लॉक हो गई और हादसा हो गया। हाईवा चालक स्वराज अली ने बताया कि टक्कर के बाद हाईवा रुक गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं गुस्साए लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ। लोगों का आरोप है कि इस जगह पर बार-बार हादसे हो रहे हैं।
हादसे में कंडक्टर लक्ष्मी राम साहू के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जबकि ड्राइवर राजू सोनी के पैर में चोट लगी है। दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल ड्राइवर ने बताया कि हाईवा गलत रास्ते से आया, जिसके कारण हादसा हुआ।
MadhyaBharat
23 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|