Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र में रालापल्ली निवासी बाबा शेख पिता रहीम शेख के घर पर अवैध सागौन चिरान रखने की सूचना पर आईटीआर के कोर क्षेत्र के एसडीओ मनोज बघेल और सामान्य वन मंडल के एसडीओ नीतीश रावटे की संयुक्त टीम में घर में दबिश देकर 68 नग लगभग 1.394 अवैध सागौन चिरान बरामद कर वन अधिनिय पीआरओ नंबर 14743/05 के तहत कार्यवाही किया गया है। वहीं रालापल्ली निवासी विजार खान पिता ललिया खान के घर से 22 नग अवैध सागौन चिरान लगभग 0.665 घन मीटर जब्त कर वन अधिनिय पीआरओ नंबर के तहत 14743/06 कार्यवाही किया गया है।
वन विभाग के एसडीओ मनोज बघेल ने बताया कि, मिली सूचना के आधार पर भोपालपटनम नगर पंचायत के रालापल्ली निवासी बाबा शेख पिता रहीम शेख के घर से 68 नग लगभग 1.394 घमी सागौन चिरान जब्त किया गया है। वहीं रालापल्ली निवासी विजार खान पिता ललिया खान के घर से 22 नग अवैध सागौन चिरान लगभग 0.665 घन मीटर जब्त कर वन अधिनिय के तहत कार्यवाही किया गया है।
MadhyaBharat
24 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|