Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के दुर्गूकोंदल में आज शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों पारकदास मानिकपुरी एवं मनोज टेकाम की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मदले निवासी पारकदास मानिकपुरी टेंट व्यवसायी है, आज सुबह व्यवसाय के सिलसिले में बाइक से दुर्गूकोंदल आया हुआ था। वहीं दूसरा युवक मनोज टेकाम ग्राम गुमड़ीडीह निवासी है, जो साप्ताहिक बाजार दुर्गूकोंदल में मजदूरी करने आया था। सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर भीड़ को हटाया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |