Since: 23-09-2009
कांकेर। नक्सलियों के उत्तर बस्तर सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता मंगली द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर अपने साथियों बलदेव एवं उसकी पत्नी का उल्लेख करते हुए कहा है कि सरकार को दोनों के इलाज की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि दोनों अपना उपचार करवाने के लिए गये हुए थे, इसी दौरान जबलपुर-मध्यप्रदेश में एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर पिछले तीन दिनों से अपनी गिरफ्त में रखा गया है। उन्हें जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना चाहिए और उनके इलाज की जिम्मेदारी सरकार को लेना चाहिए।
MadhyaBharat
26 August 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|