Since: 23-09-2009
जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के चौथे मंजिल में बने एसआईसीयू के सामने रखे बैंच पर बैठे एक मरीज की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही वार्ड के स्टाॅफ मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना मेकॉज पुलिस चौकी के साथ ही अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू को दिया गया।
मृतक की पहचान कृपादान उम्र 36 वर्ष निवासी माड़पाल थाना नगरनार के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि कृपादान नगरनार के एनएमडीसी में काम कर रहा था। पेट में दर्द की शिकायत पर उसे मेकॉज में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। शनिवार सुबह पत्नी जब नहाने के लिए गई तो युवक कृपादान बिस्तर से उठकर चौथे मंजिल में बने एसआईसीयू के सामने बैंच पर बैठ गया। जहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |