Since: 23-09-2009
भिलाई। शहर के नामी डॉक्टर के बेटे ने नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गई। दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने कार का विंड ग्लास तोड़कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शहर के नामी न्यूरो सर्जन का बेटा नमन तिवारी फार्च्यूनर कार सीजी 07 बीडब्ल्यू 9977 जो कि कांग्रेसी नेत्री और सेक्टर 10 पार्षद सुभद्रा सिंह की है, जिसको काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। वह डीपीएस की तरफ से आ रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी और वह कार को इधर उधर चला रहा था। जैसे ही वह लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में 4-5 फिट तक उछल गई।
धड़ाम की आवाज आते ही लोग इधर उधर भागे। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क पर गिरते ही पलट गई। इस दौरान कार ने एक मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की मोटरसाइकिल चालक बच गया। वहीं कार का एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने बताया कि युवक ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। उसे बड़ी मुश्किल से चालक के सामने का विंड ग्लास को तोड़ा इसके बाद वहां से घायल को बाहर निकाला। नमन को चेहरे व अन्य जगह काफी चोटें आई हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |