Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा पेट्रोल पंप के पास एक ऑयल दुकान से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान पर ऑयल खरीदने के नाम से दुकान में आकर 80 रुपये का ऑयल खरीदे और 500 रुपये का नोट दिये। शेष रकम देने के नाम पर पीड़ित दुकानदार का ध्यान भटकाकर गल्ले से नोट का एक बंडल उठाकर चोरी करने वाला फरार आरोपित हसन अली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित ने अपने एक साथी मोहम्मदी के साथ शहर में दो चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। एक अन्य फरार आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है।
एमआरएफ टायर दुकान से 60 हजार रुपये के चोरी की पीड़ित की शिकायत पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीकृत कर विवेचना के दौरान सिटी सर्विलांस के फुटेज से चोरों की पहचान की। आड़ावाल चौक के पास रविवार को मुखबिर द्वारा बताये हुलिया पर आरोपित हसन अली पिता राशिद अली उम्र 24 वर्ष निवासी उड़ीसा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपित ने स्वीकार किया कि कृष्णा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ऑयल दुकान में दुकानदार का ध्यान भटकाकर गल्ले से नोट का बंडल 27 हजार 500 रुपये उठाकर अपने एक साथी मोहम्मदी के साथ चोरी किये थे। आरोपितों के द्वारा पूर्व में भी वर्ष 2022 में कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम देते हुए आजाद चौंक स्थित टायर दुकान से किये थे। 60 हजार रुपये की चोरी करना भी स्वीकार किया है। चोरी की वारदात करना स्वीकार किये जाने तथा कुल 18 हजार रुपये आरोपित द्वारा अपने जेब से निकालकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
MadhyaBharat
27 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|