Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के कापसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कापसी बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी ने इसाई धर्मातंरण के समर्थन में अपने धर्म को मानने और कब्रिस्तान प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार बताते हुए अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भोजराज नाग के खिलाफ पर्चे फेंके हैं। पर्चे में भोजराज नाग को आरएसएस का अंधभक्त गुंडा बताते हुए दंगा भड़काने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने 21 सितंबर से 27 सितंबर तक अपने संगठन के स्थापना के 19 वीं वर्षगांठ मनाने का पर्चा भी फेंका है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक भोजराज नाग इसाई धर्मातंरण के विरोध करने एवं पंखांजूर में इसाई कब्रिस्तान के आबंटन का विरोध करने के बाद से लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं। अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग दो दिन पूर्व कांकेर एसपी को अपनी सुरक्षा को लेकर ज्ञापन देने के बाद नक्सलियों ने पुन: पर्चे फेंककर अपने निशाने पर लिया है। वैसे भी भाजपा के लगभग पांच पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को नक्सली हत्या कर चुके हैं। ताजा मामला कुछ दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा पूर्व सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता महेश गोटा का गला घोंटकर फेंक दिया था, जिसे गंभीर अवस्था में भाजपा ने एयर एंबुलेंस से दिल्ली से उपचार के लिए भेजा गया है।
MadhyaBharat
28 August 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|