Since: 23-09-2009
कोरबा। कोरबा जिला में 135 दिनों से धरना पर बैठे एनटीपीसी कोरबा के भू विस्थापित चारपारा गांव के 6 से 9 परिवार के लोगों ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह का प्रयास किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चारपारा गांव के 6 से 9 परिवार के लोग मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस लंबे अंतराल में मध्यस्थता या समाधान के लिए कोई पहल या प्रयास होता नहीं दिखा। भू विस्थापितों के लिए लड़ने वाले सामने आए तो भी पब्लिसिटी के लिए,राजनीतिक दल के लोग भी समर्थन देकर भूल गए। इधर हर तरफ से हताश होकर धरना पर बैठे भूविस्थापित आज मंगलवार को अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की गरज से जनदर्शन में पहुंच गए। इन्हें इस हालत में देखते ही मौके पर तैनात सिपाहियों ने सतर्कता बरती और इससे पहले कि ये लोग खुद को आग लगा पाते इन्हें रोक लिया गया। सूचना मिलते ही एसपी यू. उदयकिरण भी वहां पहुंचे। सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच चुकी थी। इन सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनकी समस्या का निराकरण के लिए प्रशासनिक पहल तेज होने की संभावना बनी है।
MadhyaBharat
29 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|