Since: 23-09-2009
कोरबा/ हरदीबाजार। हरदीबाजार दीपका बाईपास मार्ग पर आज(गुरुवार) सुबह 7 बजे स्कूली बच्चों से भरी बुलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गई। बाईक चालकों के लिए बने संकरा सड़क से हरदीबाजार से दीपका में संचालित प्राइवेट स्कूल में प्राइवेट वाहन के माध्यम से दीपका पढ़ाई के लिए रोजाना लगभग 50-60 बच्चे स्कूल जाते हैं ।गुरुवार बाईक सवार को साईड देते लापरवाही से वाहन चलाते चालक सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बने नाली में जा घुसी,इस घटना में कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक घटना स्थल पहुंच कर सड़क की दुर्दशा को लेकर गहरी रोष व्यक्त करने लगे । मां-बाप सुबह 5 बजे से उठकर अपने छोटे-छोटे बच्चों को जल्दी तैयार कर अच्छी पढ़ाई के लिए रोजाना दीपका में संचालित प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल भेजते हैं । लेकिन दीपका हरदीबाजार बाईपास मार्ग की हालत बद से बद्तर हो गई है। जिसमें से स्कूली वाहन के आने-जाने तक भय बना रहता है,जब तक बच्चों से भरी वाहन घर न पहुंच जाये । आज बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची ।आंदोलन हो गया ,धरना प्रदर्शन हो गया । जिम्मेदार अधिकारियों ने आश्वासन का झूनझुना थमा दिया ,टेंडर का हवाला दे दिया, लेकिन सड़क जस के तस ही है ।
MadhyaBharat
31 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|