Since: 23-09-2009
रायपुर। रक्षाबंधन पर्व मनाकर घर लौट रही एक युवक के साथ दो युवतियाें को दरिंदों ने रास्ता रोककर पहले तो मोबाइल व पैसा छीना, उसके बाद युवक की पिटाई कर दोनों युवतियों के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
मंदिर हसौद थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात दो सगी बहनें रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ अपने घर लौट रही थी। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रास्ता घेरकर रोक लिया और उनका मोबाइल व पर्स ले लिया। युवक की सभी ने मिलकर पिटाई की, उसके बाद सुनसान सड़क पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ गैंगरेप किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई में लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 में से 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना में रात एक बजे पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक लड़के और छोटी बहन के साथ राखी त्योहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रहे थे। एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर रोक लिया। डरा धमका कर पीड़िता के पास रखे मोबाइल और पैसे को लूट लिया। फिर पीछे से क़रीब चार मोटरसाइकिल पर और लड़के आ गये। पीड़िता एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसाइकिल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों को सतर्क किया गया। पीड़िता से बात कर घटना की जानकारी ली। आरोपित अज्ञात थे, लेकिन पीड़िता के बताये अनुसार हुलिये और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने रात को रेलवे स्टेशन और अन्य अलग-अलग जगहों से तीन घंटों में ही आठ आरोपितों को हिरासत लिया है। वहीं मामले में दो आरोपित अभी भी फरार हैं। आरोपितों में पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ़ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पांच आरोपित पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपित बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के रहने वाले हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |