Since: 23-09-2009
रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने पिछले पौने पांच साल में पूरे छत्तीसगढ़ की सूरत बिगाड़ चुकी है इस कांग्रेस की सरकार में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां अव्यवस्था, अराजकता, भय-भ्रष्टाचार घोटाला, अतिक्रमण, आंतक का माहौल व्याप्त न हो। इसके बावजूद झूठ के पुलिंदों में डूबी यह सरकार ने एक महानुभाव की लफ्फाजी “गढ़बो नवा छत्तीसगढ” का झूठा टैग लाइन बना रखी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पौने पांच सालों में जितने भी करप्शन किये है उसमें पूरी किताब लिखी जा सकती है। कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन भरा पड़ा है भ्रष्टाचार की डोर पर चल रही यह कांग्रेस ने पिछले पौने पांच सालों में चार हजार करोड़ से अधिक कोयला घोटला, दो हजार करोड़ से अधिक शराब घोटाला, रेत घोटाला, भर्ती घोटाला, व्यापम घोटाला जितनी भर्तियां हो रही उन सब में धांधली करने के लिये अपनी दुकान खोल के बैठी है।
पीएससी में एक लाख से अधिक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। डीएमएमफ में बड़ी जोरों-शोरों से घोटाला चल रहा है। अधिकारियों की पदस्थापना में बोगी लग रही है। 5000 करोड़ से अधिक राशन घोटाला हो गया। गरीबों के पेट का निवाला भी इस सरकार ने छिन कर बैठी है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि कैंपा मद में भी बंदरबाट हुई, वन विभाग में घोटाला हुआ, आबकारी विभाग में घोटाले चल रहे है, वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर मुरूम मिटटी जबरदस्ती थमा रही है यह सरकार। समाज का कोई वर्ग, कोई तबका इस भूपेश सरकार से संतुष्ट नहीं है। जिस तेजी के साथ भ्रष्टाचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार बढ़ा है यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार की डोर पर चल रही है इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ को दीमक की तरह खोखला कर रही है। इस सरकार से प्रदेश की जनता का आक्रोश उबल रहा है और विधानसभा चुनाव 2023 में करारा जवाब देने के लिये तैयार बैठी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |