Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। जिले के आदिवासी विकासखंड अमरवाड़ा के कोसमी गांव में उल्टी-दस्त, डायरिया का मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटाें में यहां दो लोगों को मौत हो गई, जबकि करीब 10 से अधिक लोगों का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला और एक युवक शामिल है। मौत के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल है। सूचना पाकर देर रात अमरवाड़ा एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और हालात की जानकारी ली।
जानकारी अनुसार ग्राम कोसमी में बीते 24 घंटे से कुछ लोगों को अचानक डायरिया के कारण उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। धीरे धीरे अमरवाड़ा अस्पताल के बाहर पीड़ितों की संख्या बढ़ गई। यहां रहने वाले मंसाराम उइके (22) और गनेशी बाई (65) की मौत हो गई है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुदवारी से लगे ग्राम कोसमी में अभी भी कुछ ऐसे परिवार है जो डायरिया के कारण उल्टी दस्त का शिकार हुए हैं, दूषित पानी के कारण यह समस्या आई है।इधर अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे का कहना है कि डायरिया से सिर्फ एक ही मौत हुई है, जबकि ग्रामीण देवकीनंदन मिश्रा का कहना है कि यहां पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत डायरिया से हुई है। फिलहाल 10 लोग अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है जिनका उपचार जारी है। आज स्वास्थ्य टीम पहुंचेगी। पानी के सैंपल भी लिए जाएंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |