Since: 23-09-2009
कोरबा। जिले के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव पुटवा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर फरसा से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा पुटवा गांव से भागकर कटघोरा पहुंच गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा पुलिस थाना की जटगा चौकी के अंतर्गत यह घटना शनिवार सुबह लगभग 6 बजे पुटवा गांव के आमाभाटा मोहल्ले में हुई। जटगा से इस गांव की दूरी 8 किमी के आसपास है। जहां पर चंद्रभूषण सिंह ने अपने 62 वर्षीय पिता अवध सिंह पर फरसा से हमला कर दिया, जिससे अवध सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
विवाद बना हत्या का कारण
मामले में बताया जा रहा है कि अलग-अलग कारणों से अवध सिंह का अपने पुत्र से अक्सर विवाद होते रहता था और इसकी चर्चा आसपास में भी होती थी। लंबे समय से विवाद के साथ प्रताड़ना का दौर जारी रहा। आखिरकार अंत में तंग आकर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर आरोपित बेटे से पूछताछ कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |