Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अर्टिगा कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में है। सूचना पर टीम गठित कर उक्त टीम के द्वारा बताये स्थान धरमपुरा क्षेत्र एक अर्टिगा कार को घेराबंदी कर पकड़ गया। चारों आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
कार क्रमांक जेडवाय 17 टीएम 6811 के पीछे व सीट डिक्की में रखे सामान की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब, बीयर बाटल, गोल्डन गोवा व्हीस्की, एवं गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं सिंबा स्ट्रांग केन बीयर कुल जुमला शराब मात्रा-79.160 एमएल अंग्रेजी शराब आरोपितों के कब्जे से बरामद कर कार सवार आरोपितों राम कुमार कश्यप, कमलोचन यादव, सुखचंद बघेल एवं मंगतू यादव निवासी देउरगांव उपरपारा व लामडागुडा जिला बस्तर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार को न्यायालय भेजा गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |