Since: 23-09-2009
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में दावा किया कि हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किए। किसानों को सही दाम दिए, कर्ज माफ किए, बिजली बिल हाफ कर दिया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। जहां भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं।
तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा -उन्होंने कहा कि युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी है, प्रदेश को चलाने में। इसलिए हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाए हैं। हर क्लब को एक लाख रुपए मिल रहे हैं। तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा है। हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं।
आदिवासी का मतलब ओरिजनल मालिक-आदिवासियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आदिवासी देश के असली मालिक हैं। आदिवासी भाइयों के लिए हमने पेसा कानून लाया। आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान के ओरिजनल मालिक है। हम चाहते हैं कि आदिवासी युवा जो भी सपना देखना चाहते हैं देखे और उसे पूरा करे। हमारा काम जोड़ने का है। भारत जोड़ो यात्रा का हमारा यही लक्ष्य था।
दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िये-उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का सेंटर है। आपको देश का लाजिस्टिकल सेंटर बनना चाहिए। आप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कीजिए, ताकि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का लाजिस्टिक सेंटर बन पाये। आप दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िये। इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट भारत ही नहीं, दुनिया में भी जाए। छत्तीसगढ़ की सरकार ने अच्छा काम किया है। राहुल ने कहा, हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहे।
MadhyaBharat
2 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|