Since: 23-09-2009
नर्मदापुरम। जिले के बनखेड़ी तहसील मुख्यालय से सटे ग्राम डूमर में शनिवार को दोपहर में नहाने गए पांच बच्चे दूधी नदी में डूब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, गांव डूमर में शनिवार दोपहर को छह बच्चे दूधी नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। अपने साथियों को डूबता देख छठवां बच्चा दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी। बच्चे ने बताया कि नदी में एक तेज भंवर चल रही थी, उसी में पांचों बच्चे समा गए। वहां से प्रशासनिक अधिकारियों को खबर पहुंचाई गई। पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि बच्चों के डूबने की खबर मिली है। सर्चिंग शुरू कर दी गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |