Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने के बाद रविवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है, जबकि सात जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, राजनांदगांव जिले में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब का क्षेत्र बनने वाला है, जिससे धीरे-धीरे वर्षा का क्षेत्र भी बढ़ेगा। दक्षिण से अब उत्तर की ओर भी आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है।
राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है। बीते दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे, जिससे कुछ राहत मिली है। शनिवार को घने बादल छाने के बाद थोड़ी देर ही बारिश हुई, जबकि शहर के बाहर तेज हवाओं के साथ कुछ घंटे बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी राजधानी सहित अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है।
MadhyaBharat
3 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|