Since: 23-09-2009
कांकेर। कांग्रेस के प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद डॉ. एल. हनुमंथैया शनिवार को जगदलपुर में बस्तर की 08 विधानसभा सीटों पर पार्टी किसे उम्मीदवार बनाए इसके लिए कार्यकर्ताओं और आम लोगों से रायशुमारी की। बस्तर संभाग की एक मात्र जगदलपुर विधानसभा की सामान्य सीट के लिए बड़ी संख्या में दावेदारों को देखते हुए उन्होंने कई समाजों, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं से लंबी चर्चा की।
दो दिवसीय बस्तर प्रवास में आज रविवार को कांकेर पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉ. एल. हनुमंथैया स्थानीय सर्किट हाउस में बस्तर संभाग के बाकी बचे चार विधानसभा सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाए इसके लिए कार्यकर्ताओं-दावेदारों और आम लोगों से रायशुमारी का दौर दिन भर चलता रहा। जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं दावेदारों के समर्थक बैनर-पोस्टर के साथ अपने-अपने नेता को उम्मीदवार बनाये जाने के समर्थन में नारेबाजी के साथ डटे रहे।
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉ. एल हनुमंथैया ने कहा कि हमने सभी की राय सुन ली है, इस राय को ऊपर तक पहुंचा दिया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ता जिसे चाहेंगे और जीतने वाले उम्मीदवार को ही इस बार टिकट दी जाएगी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |