Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अंर्तगत तारागांव में धर्मांतरित एक महिला काड़ीबाई कुंजामी की मौत हो गई थी। शव गांव में ही दफनाने को लेकर धर्मांतरित समुदाय व आदिवासियों के बीच विवाद हो गया। काड़ीबाई की मौत के बाद धर्मांतरित समुदाय चर्च के नियम के अनुसार अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। इसकी सूचना मिलते ही, ग्रामीण गांव की सीमा में शव दफनाने का विरोध करने लगे।
मृतक के परिजन इसाई रीति-रिवाज के अनुसार ही गांव में अंतिम संस्कार करने पर अड़े रहे। जिसके बाद सोमवार सुबह प्रशासन के हस्तक्षेप पर तारागांव से करीब 50 किमी का सफर तय कर शव को जगदलपुर लाकर दफन किया गया। विदित हो कि बस्तर संभाग में धर्मांतरण का मामला लगातार सामने आते रहते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमति शाह ने 03 दिन पहले रायपुर में राज्य सरकार के खिलाफ जो आरोप पत्र जारी किया है, उसमें भी धर्मांतरण की बात प्रमुखता से उठाई गई है।
सरपंच बालसिंह कश्यप ने बताया कि जुलाई 2023 के ग्राम सभा ने आदिवासियों का अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए धर्मांतरितों को अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित करने, धर्मांतरितों के शव गांव की सीमा में नहीं दफनाने, धर्मांतरितों के जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक, धर्मांतरितों के घर-खेत पर ग्रामीणों के काम करने पर दंडात्मक प्रतिबंध, धर्मांतरितों के दुकानों से खरीदी पर प्रतिबंध, धर्मांतरितों से बातचीत बंद करने सहित 19 बिंदुओं का प्रस्ताव पारित कर बस्तर कलेक्टर को इसे लागू करवाने के लिए सौंपा था। इसके बाद से गांव में धर्मांतरित और ग्रामीणों के बीच बीच बातचीत तक बंद है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |