Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के कांकेर वन परिक्षेत्र के जंगल से निकलकर वन्य प्राणी भालू शहर के रिहायसी इलाके में आज सोमवार सुबह शहर के गलियों में भालू घूमता हुआ नजर आया। जिसे देखकर सुबह टहलने निकले लोग वापस घर के अंदर जाकर अपने को सुरक्षित किया।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर शहर के एकता नगर वार्ड की गलियों में सुबह-सुबह एक वन्य प्राणी भालू घूमता नजर आया है। सुबह घर से टहलने निकलने वाले लोगों की नजर जैसे ही भालू पर पड़ी, लोग वापस अपने घरों में घुस गए। इस दौरान भालू बिजली विभाग के दफ्तर सहित जनरल हॉस्टल के आस-पास काफी देर तक घूमता रहा। शहर में लगातार भालुओं के आने का सिलसिला जारी है, भालू शहर के गली मोहल्लों में आये दिन नजर आ रहे है। भोजन पानी की तलाश में भालू रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है। भालू के हमले में अब तक कई लोग घायल तो कुछ की मौत भी हो चुकी है।
MadhyaBharat
4 September 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|