Since: 23-09-2009
रायपुर। संतानों की दीर्घायु की कामना को लेकर माताएं कमरछठ यानी हलषष्ठी पर्व पर कठिन व्रत रखकर पूजा-अर्चना उपवास तोड़कर खास अन्न पसहर चावल का सेवन करेंगी। यह चावल अब बाजार में पहुंच गया है।बच्चों की लंबी उम्र की कामना के लिए माताएं आगामी 5 सितंबर को व्रत रखकर पूजा-अर्चना करेगी। उक्त पूजा के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों में माताएं एकत्रित होकर कथा सुनेंगी और पूजन सामग्री अर्पित करेंगी। साथ ही शिव-पार्वती कथा सुनते माताओं की कठिन व्रत में संतानों की लंबी आयु की कामना करेगी।
इस पर्व पर शहर के अलग- अलग क्षेत्रों और दुकानों में यह चावल उपलब्ध है। वहीं लोगों ने इसकी खरीद भी शुरू कर दी है। इस चावल की खास बात यह है कि यह बिना हल चलाए खेतों में इसकी पैदावार होती है। लिहाजा हलषष्ठी के पर्व पर इस चावल की मांग अधिक रहती है। इस चावल से ही व्रत तोड़ने का सदियों पुराना रिवाज है।
कमरछठ पर्व को महिलाएं पूरे उत्साह के साथ मनाती है। हलपछी पर्व पर माताएं पूजा करने के स्थान पर सगरी खोदकर भगवान शंकर एवं गौरी, गणेश को पसहर चावल, भैंस का दूध, दही, घी, बेल पत्ती, कांशी, खमार, बांटी, भौरा सहित अन्य सामग्रियां अर्पित करेंगी। पूजन पश्चात माताएं घर पर बिना हल के जुते अनाज पसहर चावल, छह प्रकार की भाजी को पकाकर प्रसाद के रूप में वितरण कर अपना उपवास तोड़ेंगी। बाजार में पसहर चावल 30 से 40 रुपये गिलास में बिक रहा है है।बताया जाता है कि इसमें भी अलग-अलग किस्म के पसहर चावल है। मोटा और साफ चावल के भाव तय कर दिए गए है।
कमरछठ पर्व पर बच्चों की दीर्घायु होने की कामना लेकर माताएं कठिन व्रत रखती है। माताओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सामुहिक रूप से शहरभर में अलग-अलग चौराहों और मोहल्लों में महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की अलौकिक गाथाओं से जुड़ी कथाएं सुनी जाएगी। माना जाता है कि कमरछठ पर्व भगवान शिव के पूरे परिवार से जुड़ा हुआ है। पूरे परिवार के सदस्यों की कथाओं के जरिये वर्णन किया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से भगवान शिव और पार्वती की धार्मिक गाथाएं शामिल है। महिलाएं पूजा अर्चना के दौरान प्रतिकात्मक रूप से गढ़ खोदकर सगरी (तालाब) का निर्माण करती है। जिसमें पेड़-पौधे लगाकर अलग-अलग पूजन सामग्रियां चढ़ाई जाती है।
वहीं भगवान शिव-पार्वती को भोग स्वरूप पसहर चावल, भैंस का दूध, दही, घी, बेल पत्ती, काशी, खमार, बाटी, भौरा सहित अन्य सामग्रियां अर्पित की जाएगी। शिव-पार्वती का स्तुति गान करते संतानों की लंबी आयु की कामना करेंगी। इस पर्व के लिए पसहर चावल से लेकर अन्य सामग्रियों के दाम में वृद्धि भी देखने को मिलती है।
MadhyaBharat
4 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|