Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर देशभर में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कुबेरेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 'सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को डेंगू, मलेरिया और कोरोना की औलादें बताया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 'आदिकाल से राजनीति और धर्म एक साथ चले आ रहे हैं। दशरथ जी महाराज हों, जनक जी महाराज हों, विक्रमादित्य महाराज हों, इनके साथ धर्मगुरु बैठते आए हैं। वे अपना मार्गदर्शन देते रहे हैं। राजनीति में धर्म अपना मार्गदर्शन समय-समय पर देता रहा है। पूर्ण तरह से धर्म के अंदर राजनीति नहीं होनी चाहिए, न ही राजनीति के अंदर पूरी तरह से धर्म होना चाहिए। उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले डेंगू, मलेरिया और कोरोना की औलादें हैं। ये उनके माता-पिता से पूछा जाए कि वे सनातनी नहीं थे। उनके दादा-परदादा सनातनी नहीं थे।
गौरतलब है कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा जिले के सिमिरया हनुमान में 5 से 9 सितंबर तक 16 सोमवार के महत्व पर कथा कर रहे हैं। कथा के आयोजक पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तथा उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ हैं। कथा के तीसरे दिन गुरुवार को कथा से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कहीं।
MadhyaBharat
7 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|