Since: 23-09-2009
भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विंध्य के सतना के बाद अब रीवा में एसएएफ मैदान पर आम आदमी पार्टी की 18 सितंबर को भव्य महारैली होने वाली है। महारैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान आएंगे और महारैली को संबोधित करेंगे। रीवा में होने वाली महारैली में 1 लाख से ज्यादा लोगों के जुटेंगे। ये जानकारी आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक बीएस जून ने आज गुरुवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
बीएस जून ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी हर सीट पर अपनी पूरी ताकत से जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी का संगठन हर विधानसभा और बूथ लेवल पर मजबूत है। आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। बीएस जून ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की हालत खराब है और इसलिए अब केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का शिगूफा लेकर आई है। उन्होंने अंदेशा जताया कि ऐसा भी हो सकता है कि केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को आगे टलवा दे। वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस से आने वाले उम्मीदवारों की पहले कुंडली खंगालेगी और फिर उन्हें आप में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा 3C का क्राइटेरिया होगा। आम आदमी पार्टी ऐसे किसी भी नेता को पार्टी में नहीं लेगी जो करप्ट,कम्युनल और कैरेक्टरलेस हो।
MadhyaBharat
7 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|